Internet क्या है
Internet क्या है – What is Internet – इन्टरनेट क्या है? अगल सीधा और आसान शब्दों में कहें तो Internet दो वर्ड से मिलकर बना है – Inter और Net. Inter का मतलब होता है एक दुसरे से जुड़ा हुआ और Net का मतलब होता है जाल. इन्टरनेट एक ऐसा जाल है जहाँ पर दुनिया के सारे लोग फंसे हुए है जिस प्रकार एक तालाब में बिछाया गया जाल में मछली. अब चलिए एक technical definition देखते हैं: Internet एक global network होता है जिसके द्वारा बहुत सारे computers अलग अलग जगहों पर एक दुसरे से डाटा exchange करने के लिए connect होते हैं| ये सभी computers डाटा को E-Mail, Net chatting, Video conferencing, Social Networking, E-Commerce इत्यादि के जरिये डाटा को exchange करते हैं| इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा दुनिया के अलग अलग जगहों पर स्थित computers और devices को एक दुसरे से connect करके डाटा को exchange करते हैं| इन्टरनेट का उपयोग एक computer से दुसरे computer में या एक device से दुसरे device में डाटा को send और receive करने के लिए होता है| Internet का फुल फॉर्म “Interconnected network“ होता है मतलब की वैसा ne