क्या है Telegram?




क्या है Telegram? कैसे करें इस्तेमाल
नमस्कार दोस्तों मेरा नाम हैं राघव TechyRv में आपका स्वागत हैं और आज हम telegram मैसेंजर के बारे में बात करेंगे की क्या है टेलीग्राम?कैसे करें इस्तेमाल?What is telegram and how to use it? .
आजकल इन्टरनेट  में कई तरह की मैसेंजिंग  मौजूद हैं जिनमे से फेसबुक मैसेंजर Whatsapp ,प्रमुख नाम हो सकते हैं.लेकिन फेसबुक और Whatsapp के आलावा ऐसे बहुत से एप्स ऐसे भी हैं जो  काफी मात्रा में इस्तेमाल होती हैं  Telegram उन्ही में से एक हैं और आज के इस पोस्ट में मैं आपको इसकी पूरी जानकारी देने की कोशिश करूंगा.

क्या हैं telegram?
telegram whatsapp की तरह एक मैसेंजर हैं जो Android, iOS, Windows Phone, Windows,macOS के लिए भी उपलब्ध हैं और काफी मात्रा में इस्तेमाल किया जाता हैं.केवल  2 वर्षों में इसे 100 Million लोग इस्तेमाल कर चुके हैं.इसे अगस्त 2013 में  Pavel Durov नामक व्यक्ति के द्वारा बनाया गया था. telegram 13 भाषाओँ में उपलब्ध हैं इसमें आप इसमें आप कई तरह के ग्रुप,चैनल्स में जुड़ सकते हैं.आप इसमें ठीक whatsapp,फेसबुक की तरह इन्टरनेट के जरिये कॉल भी कर सकते हैं. इसका User Interface काफी आसान हैं इसे कोई भी व्यक्ति आसानी से चला सकता हैं.इसमें आप फोटोस,वीडियोस,फाइल,लोकेशन,कांटेक्ट,या कोई मीडिया भी भेज सकते हैं.इसमें आपको अपने नंबर को ठीक whatsapp की तरह वेरीफाई करना होगा और OTP यानि  वन टाइम पासवर्ड इंटर करके रजिस्टर करना होगा.आप इसके जरिये 1.5 GB तक की फाइल्स को आसानी से शेयर कर सकते हैं.इसमें End To End Chat Enecryption की भी सुविधा हैं जिसका मतलब आपके द्वारा भेजे गए मैसजेस आपके और भेजे गए व्यक्ति के बिच कोई तीसरा नहीं पढ़ सकता.

चैनल्स (Channels)
whatsapp की ही तरह आप इसमें भी लिंक्स के जरिये अपने चैनल  में लोगों को इनवाईट  भी कर सकते हैं,और किसी चैनल को लिंक के जरिये आप उस चैनल में ऐड भी हो सकते  हैं अगर telegram में आपका कोई दोस्त नहीं हैं तो ऐसे में चैनल्स यानी काफी मदद करेगा,ऐसे में आप अलग अलग चैनल्स में जाकर लोगों से मित्रता भी कर सकते हैं.अब आपका सवाल यह हो सकता हैं की ग्रुप में कहा से जुड़ें? तो इन्टरनेट में ऐसी बहुत से websites हैं जो इस तरह के चैनल का लिंक अपने websites में डालती हैं और आप चाहते हैं तो आप अपने चैनल का लिंक भी वहां सबमिट कर सकते हैं.और हाँ आप अपने ग्रुप में 50000 मेंबर्स ऐड कर सकते हैं.

telegram में ग्रुप लिंक्स कैसे बनाएं?
चैनल लिंक्स बनाने के लिए आपको सबसे पहले telegram में लोग इन करना होगा अगर आप एक एंड्राइड डिवाइस यूजर हैं तो यहाँ क्लिक करके आप telegram डाउनलोड कर सकते हैं,यदि आप pc यूजर हैं यहाँ क्लिक करें.

क्या यह Whatsapp से बेहतर हैं?
दोनों ही मैसेंजर अपनी जगह बेहतरीन हैं कुछ फीचर्स भी  मिलते जुलते हैं लेकिन यह बता पाना की कौन   बेहतर हैं यह काफी कठिन हो जाता हैं क्योकि दोनों ही मैसेंजर काफी लोकप्रिय हैं हाँ,कुछ फीचर्स में एक दुसरे से बेहतर जरुर हैं लेकिन इसका मतलब यह नहीं की दूसरा खराब हैं.

क्या यह सेफ हैं?
जी हाँ बिलकुल यह सेफ हैं. वहीँ जहाँ आजकल हच्केर्स तरह तरह की चीजों से लोगों का डाटा चुरा रहें हैं तो ऐसे में चिंतित होना स्वाभाविक हैं लेकिन डरने की कोई आवश्यकता नहीं हैं क्योंकि telegram एक सेफ massanger हैं और इतना ही नहीं Telegram के ओनर Pavel Durov ने $200,000 का इनाम रखा है की जो भी व्यक्तो इसे हैक करने में सफल हो जाता हैं उसे $200,000 Bitcoin के जरिये इनाम भी दिया जायेगा.अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें.

Comments

Popular posts from this blog

भारत की शान एवं प्रेम का प्रतीक ताजमहल

गूगल क्या है और उसका इतिहास एवं विकास | Google History and Development in hindi

class 12th board project Accounts