Internet क्या है






Internet क्या है – What is Internet – इन्टरनेट क्या है? अगल सीधा और आसान शब्दों में कहें तो Internet दो वर्ड से मिलकर बना है – Inter और Net. Inter का मतलब होता है एक दुसरे से जुड़ा हुआ और Net का मतलब होता है जाल. इन्टरनेट एक ऐसा जाल है जहाँ पर दुनिया के सारे लोग फंसे हुए है जिस प्रकार एक तालाब में बिछाया गया जाल में मछली. अब चलिए एक technical definition देखते हैं: Internet एक global network होता है जिसके द्वारा बहुत सारे computers अलग अलग जगहों पर एक दुसरे से डाटा exchange करने के लिए connect होते हैं| ये सभी computers डाटा को E-Mail, Net chatting, Video conferencing, Social Networking, E-Commerce इत्यादि के जरिये डाटा को exchange करते हैं| इन्टरनेट एक ऐसा माध्यम है जिसके द्वारा दुनिया के अलग अलग जगहों पर स्थित computers और devices को एक दुसरे से connect करके डाटा को exchange करते हैं| इन्टरनेट का उपयोग एक computer से दुसरे computer में या एक device से दुसरे device में डाटा को send और receive करने के लिए होता  है| Internet का फुल फॉर्म “Interconnected network“ होता है मतलब की वैसा network जो की एक computer को दुसरे computer से जोड़ने का काम करते हैं उसे Internet कहा जाता है| इन्टरनेट एक global network होता है जो की लाखो करोड़ों computers को एक दुसरे से जोड़ने का काम करता है| Web और Internet दोनों same चीज नहीं है| Internet एक global communication system होता है जो की computers को connect करने का काम करता है जबकि Web एक सर्विस होता है जो इन्टरनेट के द्वारा communicate होता है| इन्टरनेट एक Standard Internet Protocol का इस्तेमाल करता है जिसे (TCP/IP) कहा जाता है| इन्टरनेट में प्रत्येक computer के पास अपना एक IP address होता है जिससे उस computer और वेबसाइट की पहचान की जाती है| IP address एक यूनिक नंबर होता है जो की computer के लोकेशन को identify करता है| History of Internet – इन्टरनेट का इतिहास इन्टरनेट को केवल आदमी ने ही develop नहीं किया है, इसे develop करने के लिए बहुत सारे computer science professors, companies लगे हैं| इन्टरनेट की शुरुआत Electronic computer के विकास के साथ ही शुरू होता है| जब Electronic computer के विकास में तेजी आने लगा तो उन सभी computers को एक दुसरे से जोड़ने के लिए network की कमी महसूस होने लगी| सबसे पहले नेटवर्किंग को develop करने का शुरुआत United State of America, United Kingdom, and France में स्थित बहुत सारे computer science laboratories में हुआ| अमेरिकी रक्षा विभाग ने 1960 के दशक में एक Computer Laboratories को ARPANET (Advanced Research Projects Agency Network) Project development के लिए contract से समान्नित किया, यह प्रोजेक्ट Robert Taylor (रोबर्ट टेलर) के द्वारा निर्देशित (directed) किया गया और Lawrence Roberts (लॉरेंस रोबर्ट्स) के द्वारा इस प्रोजेक्ट को manage किया गया| ARPANET के द्वारा पहला सन्देश 1969 में कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय के Computer Science professor Leonard Kleinrock’s के laboratories (प्रयोगशाला) से Stanford Research Institute (SRI) को भेजा गया| सन् 1969 में अमेरिकी रक्षा विभाग ने इन्टरनेट की शुरुआत की थी, उन्होंने ARPANET नामक एक राष्ट्रीय computer को develop किया था जो की एक Network की तरह काम करता था और इसे युद्ध के दौरान Military force के messages को भेजने का काम किया जाने लगा|

Comments

Popular posts from this blog

भारत की शान एवं प्रेम का प्रतीक ताजमहल

गूगल क्या है और उसका इतिहास एवं विकास | Google History and Development in hindi

class 12th board project Accounts