Posts

Showing posts from October, 2021

गूगल क्या है और उसका इतिहास एवं विकास | Google History and Development in hindi

Image
0 गूगल क्या है और उसका इतिहास एवं विकास | Google kya hai, History and Development in hindi इस समय  इंटरनेट की दुनिया  में कदम रखते ही जो पहला नाम सुनने को मिलता है, वह है गूगल. इंटरनेट इस्तेमाल करने वाले लगभग सभी लोग इस नाम से वाकिफ है और इसका प्रयोग भी विभिन्न तरह से करते हैं, किन्तु बहुत कम लोगों को वास्तविक रूप से ये पता है कि आखिर गूगल है क्या? वास्तविक तौर पर गूगल एक मल्टीनेशनल टेक्नोलॉजी (अंतर्राष्ट्रीय तकनीकी) कंपनी है, जो इंटरनेट सम्बंधित सर्विस (सुविधाएं) और प्रोडक्ट (उत्पाद) लोगों को सेवा के रूप में प्रदान करती है. इस की सर्विस के अंतर्गत ऑनलाइन एडवरटाइजिंग टेक्नोलॉजी, सर्च क्लाउड कंप्यूटिंग, सॉफ्टवेयर, हार्डवेयर आदि आते हैं.   गूगल का इतिहास ( History of Google) गूगल की स्थापना जनवरी 1996 में लैरी पेज और सर्जे ब्रिन की खोज के दौरान हुई. इतना ही नहीं स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से दोनों पीएचडी की पढ़ाई कर रहे थे. इस समय दोनों पीएचडी के विद्यार्थियों ने अपनी शोध में सर्च इंजन के नाम से इसे परिभाषित किया था, जिसके बाद में गूगल का नाम दिया. गूगल शब्द एक अन्य शब्द गूगोल (Googol) से